IBPS PO 2019 / मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 30 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके हैं वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2019 को देश के विभिन्न सेंटर पर किया जाएगा।

प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 19 अक्टूबर 2019 को किया गया था। जिसके रिजल्ट 1 नवंबर 2019 को जारी किए गए थे। आईबीपीएस ने परीक्षा का नोटिफिकेशन 2 अगस्त 2019 को जारी किया था। परीक्षा के जरिए 4,336 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 
 
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। मेन्स परीक्षा में 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 25 मार्क्स के डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट तीनों राउंड के मार्क्स को मिला कर तैयार की जाएगी।